Uncategorizedछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

मां शिरीष पाठ मंदिर में भक्तों का मेला सुबह से देर शाम तक रही भीड़, लोट मारते पहुंचे श्रद्धालु

जांजगीर चांपा। मां शिरीष पाठ मंदिर डोंगाकोहरौद में आज सुबह से ही भक्तों का मेला रहा जो देर शाम तक चलती रही । दूसरी तरफ भोर सुबह से ही भक्त जन अपने अपने जगहों से लोट मारते मारते माता के दरबार में पहुंचते रहे । यहां बताना लाजमी होगा कि पामगढ़ के समीप स्थित डोंगाकोहरौद की शिरीष पाठ मंदिर की ख्याति प्राचीन काल से ही चला आ रहा है , जहां उसके मानने वाले पहले शिरीष पेड़ को ही माता रूप मानकर पूजा अर्चना और काली फीता चूड़ी बांधकर मन्नत मांगते थे।

आज वहां मंदिर का निर्माण हो जाने के बाद नवरात्र की दोनों पर्वों में गांव के नवजागरण शिरीष कल्याण सेवा समिति द्वारा मनोकामना ज्योत के साथ ज्वारा ज्योत जलाए जाते हैं, जहां माता पर आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या ज्योत जलवाए जाते हैं । इस वर्ष की क्वांर नवरात्र में माता दुर्गा की बड़ी प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही क्वांर नवरात्र प्रारंभ हुआ है और दो सौ सैंतालीस भक्तो द्वारा ज्योत जलवाए गए हैं। आज वहां सप्तमी मनाया गया जिससे सुबह से स्थानीय ग्रामीण महिला पुरुषों के साथ आसपास व दूरदराज से आस्था रखने बालों का सिलसिला प्रारंभ हो गया था जिससे मंदिर मार्ग सहित मंदिर परिसर में भीड़ भरी मेला का दृश्य उपस्थित हो गया था , जो रात तक जारी रहा। वहीं माता की कृपा प्राप्त करने के लिए सैकड़ों भक्त लोट मारते हुए मंदिर तक पहुंचे और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किए । आज की व्यवस्था में समिति के संरक्षक राधेश्याम कश्यप , धनीराम कश्यप , अध्यक्ष देवकुमार पाण्डेय , बरसन कश्यप , धनेंद्र कौशिक , छोटेलाल साहु , कलेश्वर पटेल,माखन कश्यप , सचिव जोहन पटवा , कोषाध्यक्ष रामकृष्ण कश्यप , मंदिर पुजारी हरिलाल धीवर सहित ज्योत सेवक जुगनू पटेल , संजू साहु , राजकुमार कश्यप , महेंद्र साहु , इंद्र कश्यप , उपेंद्र कश्यप , छोटन, अर्जुन , बबला सहित अन्य मौजूद रहे ।

आज मन रही अष्टमी

मंदिर में अठवाही आज मनाया जाएगा जिसमें माता की चरणों में रोट चढ़ाकर पूजन अर्चन के हवन व कन्या पूजन समिति द्वारा की जावेगी , वहीं समिति द्वारा विशाल खीर प्रसाद भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा ।