
सक्ती। नगर पालिका परिषद सक्ती की सभापति पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं वार्ड 17 की सक्रिय पार्षद श्रीमती रीना गेवाडीन ने वार्ड के नागरिकों के साथ नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह को वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया। चर्चा के दौरान वार्ड में नागरिकों को आवास योजना का लाभ दिलाने सड़कों का निर्माण नाली निर्माण एवम् पानी की समस्या से निजात दिलाने की बात कही, जिससे वार्ड की समस्याओं को सुनकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने शीघ्र ही निराकरण करने की बात कही। पूर्व उपाध्यक्ष रीना गेवाडीन द्वारा वॉर्ड में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं तथा लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है।