क्राइमछत्तीसगढ़सक्ती

फर्जी बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला फरार एक और आरोपी गिरफ्तार, मालखरौदा पुलिस की कार्रवाई

सक्ती। फर्जी भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला फरार एक और आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गया है। ग्राम कुवामलगी, थाना कुण्डा, जिला कबीरधाम निवासी आरोपी नरेन्द्र साहू पिता रामाधार साहू उम्र 30 साल मामले में फरार था।

पुलिस के अनुसार दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम उपोरा में फर्जी भारतीय स्टेट बैंक शाखा दिनांक 18.09.2024 से खुला है, जहां 06 व्यक्ति कार्यरत है। पूछताछ करने पर अनिल भास्कर एवं अन्य के ‌द्वारा एक राय होकर भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर रुपए लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर और फर्जी बैंक खोल कर धोखाधड़ी किया गया। मामले के फरार आरोपी नरेन्द्र साहू के घर ग्राम कुंवामलगी थाना कुण्डा को टीम की मदद से उसके घर में घेराबंदी कर पकड़ा गया। उससे पूछताछ करने पर एसबीआई में कैशियर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर अपने अन्य साथी के कहने पर पीड़ित पिन्टू मरावी से बैंक के माध्यम से 30 हजार एवं ऑनलाईन बैंकिंग के माध्यम से उसी दिन दूसरी बार 20 हजार अपने एकाउंट में लिया था। अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में ’निरीक्षक राजेश पटेल थाना प्रभारी मालखरौदा’ उप निरीक्षक सी.पी. कंवर, स.उ.नि. संतोष तिवारी, प्र.आर. योगेश्वर बंजारे, सायबर सेल से आरक्षक कमलेश लहरे, खगेश राठौर, घनश्याम पाण्डेय, शत्रुधन जांगड़े प्रमोद सोनंत, म.आर. पुष्पा सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।