क्राइमछत्तीसगढ़सक्ती

जहर पीकर स्कूल पहुंची छात्रा, उल्टी करने के बाद हुई मूर्छित, स्कूल में मचा हड़कंप, जानिए क्या है पूरा मामला

सक्ती। इस वक्त की बड़ी खबर सक्ती जिले के जैजैपुर से है जहां कक्षा दसवीं की छात्रा जहर पीकर स्कूल पहुंच गई। स्कूल में छात्रा जब उलटी करने लगी और बेहोश होने लगी। तब आनन फानन में छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पूरा मामला जीएससी मांडल कान्वेंट स्कूल जैजैपुर में कक्षा 10वीं की छात्रा का है। छात्रा ने क्यों जहर पीया, यह कारण अज्ञात है। इधर इस तरफ की घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।