छत्तीसगढ़सक्ती

सक्ती जिले में महुआ शराब के खिलाफ आबकारी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, बड़ी मात्रा में जब्त महुआ लहान नष्ट

सक्ती। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार एवं  उपा. आब. स.उ.द. बिलासपुर नोहर सिंह ठाकुर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला के विशेष मार्गदर्शन में अवैध शराब भंडारण के चिन्हांकित स्थलों पर  दबिश की कार्यवाही की गई । 

दिनांक 27.10.2024 को वृत्त डभरा में जिले की संयुक्त आबकारी टीम के द्वारा ग्राम धुरकोट में हरिकिशन टंडन पिता एकादशी टंडन के कब्जे से 17 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। वहीं ग्राम मेढ़ापाली निवासी मनोज सोने पिता महेत्तर सोने द्वारा अपने घर के एक कमरे में अवैध महुआ शराब की फैक्ट्री चलायी जा रही थी। आबकारी विभाग की टीम ने जब उक्त कमरे को खुलवाया तब वहां 38 प्लास्टिक डिब्बों प्रत्येक में भरा 20-20 किलो महुआ लाहन, 6 प्लास्टिक बोरियों में 20-20 किलो कुल 880 किलो महुआ लाहन जिससे दीपावली पर्व पर भारी मात्रा में महुआ शराब बनाकर बेचने की तैयारी थी। इसके साथ उसी कमरे में छिपा कर रखा गया ग्राहकों को बेचने के लिए 5 जरीकेनों में भरा कुल 17 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,च 34(2)59क के तहत प्रकरण कायम किया गया । आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही मंडल डभरा प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल के नेतृत्व में वृत्त डभरा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक लखनलाल ओसले द्वारा की गई। उक्त कार्यवाही में संयुक्त आबकारी टीम में वृत्त मालखरौदा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक कोमल प्रसाद सिदार, प्रधान आब आर पित्रुस मिंज, आबकारी आरक्षक संजू भगत ,आबकारी स्टाफ परसराम कहरा , कमलेश यादव एवं अन्य स्टाफ का योगदान रहा ।