जांजगीर चांपा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रांगण में 14 नवंबर गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर फन फेयर आनन्द मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनबोध हेमबाई साहू सरपंच हसौद, घासीराम साहू, सतीश कश्यप, , सुरेंद्र भार्गव , आर के सोनवानी, एन आर भारद्वाज,परमानंद वैष्णव, एस एल बंजारे, व्ही पी टंडन,ने माता सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर आनंद मेले का उद्धघाटन किया।
अतिथियों ने बच्चो द्वारा बनाये व्यंजन को कूपन देकर चखा और खूब तारीफ की उन्होंने कहा कि जीवन मे सही मार्गदर्शन के लिए शिक्षक का होना बेहद जरूरी है। आज शिक्षकों का ही देन है कि बच्चो ने सुंदर कलाकृति व एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजन बनाये है। मेले में कुल 34 स्टाल लगाए गए थे। जिसमें स्कूल के कक्षा 5 वीं से 12 वीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। बच्चो ने गुपचुप, चाट, पांव भांजी, लिट्टी, समोसा, पकोड़े, काफी, फ्रूट चाट, अंकुरित चना,भेल पूड़ी छोले भटूरे , मोमोज, चाउमीन,बर्गर, पान, कप केक, रिंग गेम, गिलास गेम, सहित कई स्वादिष्ट व्यंजन बनाये थे। विद्यालय के प्राचार्य गिरधारी नारायण साहू ने कहा कि आनन्द मेला लगाने का मुख्य उद्देश्य बच्चो में टीम वर्क, मैनेजमेंट, लाभ -हानि, व्यवहार कुशलता, अनुशासन आदि को विकसित करना है।
कार्यक्रम के संयोजक निमिषा कंवर व्याख्याता वाणिज्य के कुशल निर्देशन में तथा कैश काउंटर में आयुष दुबे, मिलाप सिंह मलहोत्रा, ज्योति पांडेय, पूजा खरे, फोटो ग्राफी प्रभारी कामेश निषाद, शिवानी ठेठवार, टोकन प्रिंट प्रभारी भारती सिंह, स्टाल प्रभारी, विजय कुमार पटेल, सुनील भारद्वाज, नरेंद्र जायसवाल,श्रीमती आरती केशी, श्रीमती चंद्रिका टंडन,श्रीमती मालती तिवारी, श्रीमती भारती कश्यप डोल कुमारी साहू, प्रेमलता बर्मन, विश्वजीत सिंह, सोहन यादव, प्रियतमा मिंज, वैशाली गौरहा, किरण साहू, मधुरिमा टंडेल ईशा गुंजन एक्का , समीर गबेल सेवक प्रधान, सहित समस्त शिक्षकों के मार्गदर्शन में आनंद मेला का आयोजन सफल हुआ। आयोजन का संचालन अभिषेक पांडेय व्याख्याता हिंदी ने किया। आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी पालकगण तथा नागरिक उपस्थित थे।