छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

गुरुजी मोहितराम यादव की 20वीं पुण्यतिथि पर डोंगाघाट चांपा में होगी श्रद्धांजली सभा, चांपावासियों और पहलवानों से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील…

चांपा नगर में लगातार 60 वर्षों से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले श्री हनुमान व्यायाम शाला अखाड़ा के संस्थापक संचालक स्व गुरु जी मोहित राम यादव की 20वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन डोंगाघाट मंदिर चांपा में श्री हनुमान व्यायाम शाला सेवा समिति द्वारा किया जाएगा। इधर, हाल ही में इस अखाड़े को मनमानी करते हुए तोड़ दिया गया। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है।

इस संबंध में श्री हनुमान व्यायाम शाला सेवा समिति सचिव विकास तिवारी ने बताया कि चांपा नगर मे हसदेव नदी के किनारे डोगाघाट मंदिर स्थित स्थल पर 70 वर्ष पूर्व गुरुजी मोहित राम यादव द्वारा श्री हनुमान व्यायाम शाला का निर्माण कराया गया था। स्वर्गीय गुरुजी मोहित राम यादव ने जीवन पर्यंत कुश्ती व्यायाम के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया था। एक पैर से विकलांग होने के बाद भी उन्होंने कुश्ती जैसी विद्या को चुना और पूरा जीवन हनुमान भक्ति और कुश्ती में लगा दी। उनका देहावसान 19 नवंबर 2004 को हुआ। नगर ही नहीं राज्य के लिए कुश्ती गौरव व्यक्तित्व की याद में उनकी 20 वीं पुण्यतिथि 19 नवंबर 2024 दोपहर 3 बजे डोगाघाट चांपा में श्रद्धा सुमन अर्पित की जाएगी ‌। श्री हनुमान व्यायाम शाला सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी यादव ने अधिक से अधिक संख्या में पहलवानों सहित आम नागरिकों से श्रद्धांजली आयोजन मे उपस्थिति की अपील की है।