छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाबिलासपुरराजनीतिरायपुर

खनिज अफसरों की शह पर जिले में रेत माफियाओं का बोलबाला, महानदी व हसदेव के विभिन्न घाटों में जेसीबी व चैन माउंटेन के जरिए बड़े पैमाने पर हो रहा खनन, खनिज विभाग कर रहा कार्रवाई की खानापूर्ति

जांजगीर-चांपा। खनिज विभाग की लापरवाही से जिले भर में रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। हसदेव व महानदी के विभिन्न घाटों से जेसीबी और चैन माउंटेन मशीन के जरिए रोज दर्जनों ट्रीप ट्रैक्टर और हाइवा के जरिए रेत निकल रही है। मामला मीडिया में आता है तो खनिज विभाग छोटी मोटी कार्रवाई कर खानापूर्ति कर देता है। उसके बाद फिर से वही खेल शुरू हो जा रहा है। इस पर अंकुश लगाने खनिज विभाग के पास कोई ठोस रणनीति नहीं है, जिसके चलते हसदेव और महानदी का सीना छलनी हो रहा है।

जिले के शिवरीनारायण में महानदी के विभिन्न घाटों में रेत माफिया सक्रिय है। वहीं राजस्व विभाग के अफसर भी सूरदास बने हुए हैं। यही वजह है कि शिवरीनारायण नगर पंचायत में एक बड़ा खेल देखने को मिल रहा है, जहां रेत माफियाओं को अधिकारियों ने खुली छूट दे रखा है। तभी तो रोज सैकड़ों ट्रेक्टर सुबह से लेकर शाम तक अवैध खनन करने में लगे हुए और बड़ी मात्रा में नगर के बैराज के पास, बायपास रोड के किनारे और आम बगीचा सहित केरा रोड स्थित राघव होटल के पास लगातार रेत माफियाओं का खुला राज चल रहा है। जहां अवैध रेत खनन का कार्य धड़ल्ले से जारी हैं।

इसी तरह नवागढ़ विकासखंड के अमोदा नवापारा के केवा घाट में रेत का अवैध खनन व परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है। यहां जेसीबी के जरिए दर्जनों ट्रीप रेत का परिहन ट्रैक्टर व हाइवा से किया जा रहा है। इसके बावजूद खनिज विभाग को कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। इसी तरह हथनेवरा घाट में भी रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रेत का बड़े पैमाने पर खनन व परिवहन किया जा रहा है। इन सबके बावजूद खनिज विभाग चैन की नींद सो रहा है। पिथमपुर में भी रेत का बड़ी तादाद में खनन व परिवहन हो रहा है। बायपास मार्ग से आवागमन के दौरान पुल से भी इस अवैध कारोबार का नजारा देखा जा सकता है। इधर, कुछेक मामला प्रकाश में आने के बाद खनिज विभाग कार्रवाई की खानापूर्ति कर देता है। जबकि पूरे जिले के महानदी व हसदेव नदी के घाटों में रेत माफियों का बोलबाला है। खनिज विभाग के अफसरों पर मोटी कमीशन लेने का गंभीर आरोप है। शायद यही वजह है कि बगैर खनिज अफसरों की सहमति से रेत का इतना बड़ा खेल कर पाना असंभव है।