रेजांगला के वीर शहीदों को जिला यादव महासभा ने दीप जलाकर दी श्रद्धांजलि, जांजगीर कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक में पहुंचकर शहीदो को किया नमन
जांजगीर चांपा। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला जांजगीर चांपा के आह्वान पर 18 नवंबर रेजांगला शहीद दिवस पर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जांजगीर स्थित कचहरी चौक शहीद स्मारक में मोमबत्ती व दीया जलाकर रेजांगला घाटी भारत चीन युद्ध के 114 यादव अहीर वीर शहीदों को यादवो ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर परअखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला अध्यक्ष गिरधारी यादव ने 18 नवंबर 1962 भारत चीन युद्ध रेजांगला भारत सीमा पर भारत के 120 सैनिकों ने चीन के 1300 सैनिकों को मारकर अपनी शहादत दी थी भारत की ओर से 120 सैनिकों में 114 अहीर यादव सैनिक थे यह हर एक यादव के लिए गौरव का विषय है कि भारत की रक्षा के लिएअपनी जान की आहुति देने वाले रेजांगला भारत चीन युद्ध के वीर अहीर थे वे सदैव अमर रहेगे डॉ सुरेश यादव ने वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अहीर रेजिमेंट की मांग को पूरा किए जाने पर जोर दिया। व्याख्याता स्काउट गाइड सचिव दीपक यादव ने रेजांगला शहादत दिवस को भारतीय सेना के महत्वपूर्ण योगदान देने वाला शहादत दिवस निरूपित किया यादव महासभा युवा विग के जिला अध्यक्षअंशु यादव ने कहा कि जब भी भारत की गौरव गाथा सुनाई जाएगी उसमें रेजांगला के वीरअहीर यादवो को नहीं भुलाया जा सकता रेजांगला शहादत दिवस पर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में यादव महासभा के जिला अध्यक्ष गिरधारी यादव युवा अध्यक्ष अंशु यादव डॉ सुरेश यादव स्काउट गाइड सचिव दीपक यादव सुरेंद्र यादव पूर्व सैनिक दीपक यादव दसमत यादव पंकज यादव गोलू यादव राजेश्वरयादव अमित यादव गोविंद यादव टीकम यादव रूपम यादव नंद लाल यादव संदीप यादव संतोष संतोष आदि यादव शामिल थे।