खरसिया- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का खरसिया नगर का पथ संचलन रविवार दिनांक 24 नवंबर 2024 को सम्पन्न हुआ।
जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। पथ संचलन का कार्यक्रम स्थानीय टाउन हॉल मैदान से प्रारंभ हुआ जो कि नगर के विभिन्न मार्गो जैसे विश्रामगृह के रास्ते पुरानी बस्ती चौक पहुंचा, रास्ते भर लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर पथ संचलन कर रहे स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया गया। वहीं पुरानी बस्ती चौक में आशा दीदीयों द्वारा पथ संचलन कर रहे स्वयंसेवकों का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया। वहीं काली मंदिर के रास्ते से गुजरते हुए स्वयंसेवक गुरुनानक द्वार से प्रवेश कर पोस्ट ऑफिस के पीछे का मार्ग चलते हुए श्रीश्यामबिहारी मंदिर के रास्ते अग्रसेन चौक पहुंचे और वहां से डभरा रोड में सतत पथ संचलन करते हुए पुराने कबीर आश्रम तक पहुंचे। पुनः डभरा रोड में आकर मुख्य मार्ग स्टेशन रोड होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचे। रास्ते भर में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविशंकर वैष्णव (सेवानिवृत्ति केंद्रीय रिजर्व पुलिस) ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू होना गौरव की बात है और फिर राष्ट्रीय सेवक संघ से जुड़ जाना तो भारत माता के भाल की बिंदी के समान है। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे प्रांत सह प्रचार प्रमुख मनमय शर्मा ने अपने उद्बोधन से स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें व्यक्ति निर्माण पर जोर दिया और राष्ट्रहित में समर्पित होने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर खरसिया के सम्माननीय प्रबुद्ध नागरिकगणो, की गरिमामयी उपस्थिति रही।