छत्तीसगढ़

चोरी फिर ऊपर से सीना जोरी हो रहा चरितार्थ, एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी सीपत पर लगा गंभीर आरोप, पैसा लेने के बाद भी प्रमोशन नहीं देने का मामला

जांजगीर चांपा। प्रदेश का न्यायधानी नाम से विख्यात बिलासपुर नगरी के सीपत परियोजना अधिकारी की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा हैं।

बिलासपुर जिला मुख्यालय से तकरीबन 14 किलोमीटर की दुरी पर स्थित ग्राम पंचायत पंधी में निवासरत अंजू सुर्यवंशी आंगनबाड़ी सहायिका ने अपने परियोजना अधिकारी पुनम कुर्रे एवं अधिकारी के शुभचिंतक आंनद राठौर के द्वारा प्रमोशन का लालच देकर दो लाख रुपए लेने का आरोप लगाया है, और इसके उपरांत भी अधिकारी भारी भरकम रकम लेकर प्रमोशन का आश्वासन एवं झुनझुना थमा दिया, और अब ताजा तरीन हालत यह है कि जिसकी शिकायत एक वर्ष पुर्व सीपत थाना सहित कलेक्टर जनदर्शन में किया गया लेकिन आंगनबाड़ी सहायिका को आज तक न्याय नहीं मिला, अब वही सहायिका ने बताया परियोजना अधिकारी पुनम कुर्रे के द्वारा पैसा चंपत करने के बाद भी मंन नही भरा तो अब नोटिस ऊपर नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है, ऐसी हालत में यदि चोरी ऊपर से सीना जोड़ी कहावत चरितार्थ हो रहा है कहें तो कोई अतिशयोक्ति वाली बात नहीं होगी, उल्लेखनीय है कि सारा मामला 14 माह पुर्व हुए शिकायत पर कार्यवाही नहीं होना आरोपियोंके द्वारा जिस तरह से मिली भगत कर रकम डकार ने सहित नोटिस देकर परेशान करने का जो खेल किया जा रहा है उसे साफ जाहिर है कि परियोजना अधिकारी के द्वारा दबंग कार्यशैली अपनाया जा रहा है, जिसके चलते कार्यालय में पदस्थ उच्च अधिकारीयों के लिए सैकड़ों सवाल खड़े हो रहे हैं,

Leave a Reply