Uncategorized

डीडी प्लाजा में एक शाम हास्य कला एवं संगीत के नाम कार्यक्रम का आयोजन

जांजगीर चांपा। डी डी. प्लाजा जांजगीर मे SRK कम्पनी कार्यालय के प्रांगण मे ढोल ढोल (दूजे निषाद) की उपस्थिति मे “एक शाम हास्य कला एवं संगीत के नाम” कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर लोजपा(रामविलास) पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शरद पांडेय व मनीष ठाकुर, हिमांशु ठाकुर एवं धनंजय चतुर्वेदी का जन्मदिन मनाया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि इंजी रवि पांडेय, श्री अमर सुलतानिया, श्री हितेश यादव, श्री आर एस क्षत्रिय सहित अन्य पधाधिकारी सम्मिलित हुए थे, कार्यक्रम का संचालन, श्री रामेश्वर सिंह क्षत्रिय, प्रदीप सिंह एवं सर्वेश क्षत्रिय के मार्गदर्शन मे किया गया, मंच संचालन संदीप पांडेय (प्रदान अकादमी) द्वारा किया गया कार्यक्रम मे मुख्य भूमिका निभाने वाले, अमन सिंह, लक्ष्मी सिंह चंदेल, ब्रजेश सिंह, रिषि सिंह, जानू साहू, चंद्रकांत, आशीष ठाकुर, गौतम शुक्ला, नायडू, प्रत्येक सिंह, युवराज सिंह, राहुल सिंह, नमन सिंह, तरुण राठौर, सौमित्र सिंह, राकेश सिंह, रुद्र सिंह एवं अन्य सभी साथियों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे ढोल ढोल (दूजे निषाद) के साथ कमल केवट, (KVT Bilashpur channel), प्रतिभा कुजुर (छत्तीसगढी कलाकार) भी सम्मिलित हुए थे।

Leave a Reply