प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौ .कलार )समाज के अध्यक्ष बने जितेंद्र जायसवाल, त्रिवर्षीय नई कार्यकारिणी के गठन के लिए निर्वाचन में मतदाताओं का दिखा उत्साह
जांजगीर चांपा। प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौ .कलार ) समाज की त्रिवर्षीय नई कार्यकारिणी के गठन निमित्त 3 प्रमुख पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,सचिव के पदों लिए रविवार को कलचुरी भवन कोरबा में निर्विवाद शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन संपन्न हुआ। सशक्त व मजबूत कार्यकारिणी के गठन के लिए प्रदेश के सभी क्षेत्रों के 1118 मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान में शामिल होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
नई कार्यकारिणी में जांजगीर चाम्पा जिला के कुरदा(चाम्पा) निवासी जितेंद्र जायसवाल (अधिवक्ता)अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए ।वे पूर्व कार्यकारिणी में समाज के सह सचिव के पद पर सेवाऐं दिया। श्री जायसवाल ने इस बार अप्रत्याशित तरीके से 228 मतों से जीत हासिल कर प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौ .कलार )समाज के अध्यक्ष बने। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाज के पूर्व अध्यक्ष रहे यूपनारायण जायसवाल रहे। अधिवक्ता जितेंद्र जायसवाल को कुल 568 मत मिले तो वही यूपनारायण जायसवाल को 340 मत मिले। वहीं तीसरे स्थान पर रहीं महिला प्रत्याशी श्रीमती कुंती जायसवाल को 180 मत मिले। उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी के तौर पर श्री शिव जायसवाल (भैसमा) एवं श्री पुष्कर कौशिक (तरदा)के बीच कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में भैसमा निवासी शिव जायसवाल 26 मतों से विजयी रहे। शिव को 554 तो पुष्कर कौशिक को 528 मत मिले। सचिव पद पर भिलाईबाजार निवासी महेंद्र कश्यप सर्वाधिक मतों से विजयी प्रत्याशी रहे। वे 251 मतों से जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौ .कलार )समाज के सचिव बने। महेंद्र कश्यप को दूसरी बार समाज की सेवा के लिए 658 मत तो उनके प्रतिद्वंदी समाज के पूर्व महासचिव मनोज महतो को 407 मत मिले।
कोषाध्यक्ष पद पर दीपका (सकरेली )निवासी दिलीप कौशिक एवं सहसचिव के पद पर बरपाली निवासी रोहिणी महतो निर्विरोध विजयी रहे । क्षेत्रीय सचिव के लिए , दिनेश कुमार कश्यप भिलाई बाजार क्षेत्र , महेंद्र महतो बरपाली क्षेत्र, सुरेश जायसवाल पंतोरा क्षेत्र , सत्यनारायण जायसवाल बालको क्षेत्र, ठाकुरेश्वर प्रसाद महतो रायपुर क्षेत्र , श्याम सुंदर जायसवाल बिलासपुर क्षेत्र निर्विरोध क्षेत्रिय सचिव चुने गए हैं। ।शेष क्षेत्रीय सचिव का निर्वाचन नई कार्यकारिणी करेगी।चुनाव पूरी तरह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। निर्वाचित कार्यकारिणी ने पूरी निष्ठा, लगन,पक्षपात के बगैर समाजहित में सौंपे गए कार्यदायित्वों का निर्वहन करने,आवश्यक निर्णय लेने की प्रतिबद्धता जताई।
युवा से लेकर सभी वर्ग के मतदाताओं में दिखा उत्साह
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ,सहायक निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में 40 सदस्यों के प्रयासों से सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न हुआ। निर्वाचन निर्णायक समिति, पंजीयन प्रभारी,पंजीयन अधिकारी,बूथ प्रभारी, मतदान अधिकारी ,मतगणना अधिकारी ,मंच संचालन एवं टेंट माईक भोजन व्यवस्थापक सदस्यों की सफल चुनाव आयोजन में महती भूमिका रही। प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित मतदान के लिए समाज के मतदाताओं की अप्रत्याशित भींड उमड़ी। चुनाव में बिलासपुर ,मुंगेली ,मटियारी गुड़ी,धनिया , अकलतरा ,पोंडी,कोटमी ,किरारी ,फरहदा,कुकदा ,तेन्दुभांठा ,हरदी,कुरदा ,चाम्पा ,जांजगीर ,सोंठी,पिसौद ,जगदल्ला ,फररवानी ,सिवनी ,महुदा ,सकरेली ,बाराद्वार ,असौंदा ,हाटकुरदा,जर्वे ,जाजंग ,नगरदा ,गाड़ापाली,ढोढातराई ,चिकनीपाली,बरपाली ,सलिहाभांठा,भैसमा,तिलकेजा ,जुनवानी ,करतला ,तरदा ,उरगा ,पंतोरा ,पहरिया,पुरेना ,सत्तीगुढी,भिलाईबाजार,हरदीबाजार,गेवरा ,बांकीमोंगरा ,कुसमुंडा,
दीपका,मनगांव,लक्ष्मण नगर,नवागांव ,चैतमा ,कटघोरा ,मोरगा ,छुरी, कोरबा निहारिका परिक्षेत्र, सीएसईबी पूर्व ,बालको नगर , रजगामार ,एनटीपीसी दर्री,जमनीपाली,सीएसईबी पश्चिम एवं बल्गी के मतदाताओं ने चुनाव रूपी महायज्ञ में अपने मतों की आहूति दी। मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोजन समिति की उच्चकोटि की व्यवस्थाओं ने सबका दिल जीता।