छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

भारी वाहनों के ओवरस्पीड एवं ओवरलोड की व्यवस्था सुधारने हुई बैठक, नगर पंचायत नरियरा ने भी भारी वाहनों के आवाजाही के खिलाफ पारित किया था प्रस्ताव

जांजगीर चांपा। बनाहिल नरियरा मुलमुला सड़क मार्ग के बीच में भारी वाहनों की आवाजाही बन्द कराने के लिए छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) यूनियन के द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था।

कोयला राखड़ सहित अन्य भारी वाहनों के ओवरस्पीड एवं ओवरलोड की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। ट्रांसपोर्टरों के द्वारा टोल शुल्क एवं डीजल बचत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजमार्ग को छोड़कर बनाहिल व्हाया नरियरा मुलमुला कनेक्टिंग सड़क से बेधड़क भारी वाहनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे आम जन जीवन का स्वास्थ्य से लेकर जान पर खतरा मंडराने लगा है। आपको बता दे नरियरा में मुख्य मार्ग पर घनी आबादी निवासरत है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। साथ ही ओवरलोड वाहनों से रोजना सड़क पर राखड़ गिराया जा रहा है, जिससे लोगो के आंखों में जलन होने की समस्या उत्पन्न हो रही है। साथ ही इससे दुर्घटना की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता है। इसके साथ ही सड़क को भी नुकसान हो रहा है, जिसके बाद शनिवार शाम 4 बजे मुलमुला थाना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा उमेश कश्यप एसडीएम अकलतरा विक्रांत अंचल, तहसीलदार अकलतरा केके जायसवाल, थाना प्रभारी मुलमुला विनोद जाटवर की उपस्थिति में केएसके प्रबन्धन से उज्ज्वल सिंह राखड़ निकालने का कार्य करने वाली रिफेक्स कंपनी के अधिकारी संजय पंडा, तारेकर सहित सभी ट्रांसपोर्टर उपस्थित हुए थे, जिसमें बनाहिल नरियरा मुलमुला के बीच मे भारी वाहनों के ओवरस्पीड एवं ओवरलोड गाड़ी से गिरने वाले राखड़ से आमजीवन को जो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, तथा दुर्घटनाओं की सम्भावना तथा पूर्व में घटित घटनाओं के बारे में विचार करने उपरांत उक्त बाय पास सड़क में भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित करने की मांग की गई थी। इस संबंध में छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ (एचएमएस) यूनियन के महामंत्री बलराम गोस्वामी ने जानकारी दिया कि हमारे संघ के तरफ से आम जनजीवन श्रमिकों तथा छात्र छात्राओं को रोजना ओवरलोड से गिरे राखड़ के प्रदूषण से आंखों में जलन तथा कई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तथा ओवरस्पीड के वजह से बड़ी दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए उचित कार्यवाही की मांग की गई थी, साथ ही कहा गया है कि बनाहील नरियरा से मुलमुला वाली सड़क सिर्फ कनेक्टिंग रोड है, नियम के हिसाब से भारी वाहनों की आवाजाही राष्ट्रीय राजमार्ग से होना चाहिए, छात्र नेता भवानी सिंह ने कहा कि नरियरा मार्ग पर ओवरलोड बड़ी बड़ी गाड़ी चल रही है, जिससे राखड़ उड़ कर आवगमन करने वाले राहगीरों के आंखों पर पड़ कर असहनीय पीड़ा पहुंचाती है, जिससे लोग बहुत ही ज्यादा बहुत ही ज्यादा परेशान है, इस पर अविलम्ब रोक लगाया जाए, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के द्वारा ट्रांसपोर्टरों को यह हिदायत दी गयी है कि फिलहाल आप लोग वाहनों को नियंत्रित गति तथा ओवरलोड के बिना गाड़ियों का संचालन करे, यदि आप लोगो के द्वारा आम जनजीवन को प्रभावित करते हुए नियमविरुद्ध गाड़ियों का संचालन किया जाएगा तो उचित कार्यवाही की जाएगी, तथा जल्द ही जिला प्रशासन को बैठक में आये सुझाव का प्रस्ताव जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा, साथ ही के एस के मुख्य गेट के पास खड़ी गाड़ियों को भी पार्किंग एरिया में रखने के लिए निर्देश दिया गया है उक्त बैठक में एचएमएस यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष शेरसिंह राय उपमहामंत्री दाऊलाल लहरे, नरियरा से भाजपा नेता दुर्गेश यादव रवि निर्मलकर शामिल सहित अन्य आसपास के जनप्रतिनिधि शामिल थे।

Leave a Reply