छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीति

चांपा में कांग्रेस की भव्य बाइक रैली से गरमाई राजनीति, कांटे की टक्कर में कौन मारेगा बाज़ी?

चांपा नगरपालिका चुनाव में सियासी माहौल चरम पर है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों और पार्टियों का प्रचार तेज हो गया है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सीधा मुकाबला है, जहां दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने बाइक रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन की, जिसने पूरे शहर में चुनावी हलचल बढ़ा दी। कांग्रेस पार्टी ने अपने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेश अग्रवाल और सभी 27 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में एक विशाल बाइक रैली निकाली। गाजे बाजे के साथ रेलवे स्टेशन से निकली रैली में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। रैली बरपाली चौक, लायंस चौक, थाना चौक, बेरियर चौक, सदर बाजार, कदम चौक, राजपारा होते हुए हटवारा चौक पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। इस भव्य रैली से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था। चांपा की सड़कों पर निकली इस रैली का असर मतदाताओं पर पड़ना तय माना जा रहा है। कांग्रेस ने इस शक्ति प्रदर्शन के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की कि पार्टी पूरी तरह से चुनाव जीतने के लिए प्रतिबद्ध है। बाइक रैली के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भाजपा पर तीखा हमला किया।