हथनेवरा गांव को अलग पहचान दिलाने का है सपना: सरपंच प्रत्याशी दुष्यंत सिंह चंदेल

0 चुनावी जनसंपर्क के दौरान मिल रहा लोगों का अपार स्नेह और समर्थन
जांजगीर चांपा। पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बता दे कि मतदान 17 फरवरी को होना है, सभी प्रत्याशी अपने जनसंपर्क अभियान को और अधिक सक्रिय कर रहे हैं। इसी कड़ी में बम्हनीडीह जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथनेवरा के सरपंच प्रत्याशी दुष्यंत सिंह चंदेल जिन्हें “नारियल का पेड़” छाप चुनाव चिन्ह मिला है, लगातार गांव में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। गांव में उनके प्रति जनता का अपार समर्थन देखने को मिल रहा है।दुष्यंत सिंह गांव के हर एक वार्ड में व्यापक जनसंपर्क कर रहे है। स्थानीय मतदाताओं का कहना है कि वे विकास और बदलाव की उम्मीद के साथ दुष्यंत सिंह चंदेल के समर्थन में खड़े हैं।

नारियल का पेड़ छाप के प्रति बढ़ रहा उत्साह
हथनेवरा गांव में नारियल पेड़ छाप चुनाव चिन्ह का प्रचार तेजी से बढ़ रहा है, और लोग इसे समर्थन देने के लिए आगे आ रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि सरपंच चुनाव में दुष्यंत सिंह चुनकर आते हैं तो वो एक सक्रिय और ईमानदार जनप्रतिनिधि साबित होंगे। वे लगातार जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और समाधान का भरोसा दिला रहे हैं, और 17 फरवरी को होने वाले पंचायत चुनाव में अपने पक्ष में वोट डालने की लोगों से अपील कर रहे हैं।
