Uncategorized

थवाईत तंबोली महिला समिति द्वारा स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, चांपा पालिकाध्यक्ष, शिवरीनारायण नगरपंचायत अध्यक्ष एवं पार्षद का किया गया सम्मान

चांपा। थवाईत तंबोली महिला समिति चांपा द्वारा ब्राह्मण पारा स्थिति हैप्पी भवन मे स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे नगरपालिका चांपा के अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, विशिष्ट अतिथि के रूप मे शिवरीनारायण नगरपंचायत के अध्यक्ष राहुल थवाईत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत वार्ड नं 5 के पार्षद महेन्द्र तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष थवाईत, अधिवक्ता भीमन थवाईत उपस्थित थे.कार्यक्रम की अध्यक्षता थवाईत तंबोली महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री थवाईत ने की .

सर्व प्रथम अतिथियों ने नगर की कुलदेवी मां समलेश्वरी की छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.तत्पश्चात श्रीमती सीमा थवाईत एवं सताक्षी थवाईत द्वारा समवेत स्वर मे अरपा पैरी की धार गीत प्रस्तुत किया गया, सांभवी थवाईत द्वारा अतिथियों के स्वागत मे गीत के साथ नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया.ओम प्रकाश थवाईत,शेखर थवाईत,संतराम तंबोली,डा.सुरेश थवाईत संतोष थवाईत अजय थवाईत शिव थवाईत,नरेश थवाईत आदि ने अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया. थवाईत तंबोली महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री थवाईत ने स्वागत उद्बोधन दिया. समिति का प्रतिवेदन रखते हुए श्रीमती शांति थवाईत ने समाज के लिए भवन निर्माण के लिए अतिथियों से सहयोग करने का अनुरोध किया. मुख्य अतिथि चांपा पालिकाध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने थवाईत तंबोली महिला समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए समाज के भवन निर्माण मे हर संभव सहयोग देने की बात कही.विशिष्ठ अतिथि शिवरीनारायण नगरपंचायत के अध्यक्ष राहुल थवाईत ने कहा कि भले ही आज मै शिवरीनारायण नगरपंचायत का अध्यक्ष हूं और अतिथि के रूप मे आपके सामने आया हूं लेकिन चांपा मे मेरा बचपन से नाता रहा है . उन्होंने महिला समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा चांपा की यह महिला समिति हमारे समाज का गौरव बढ़ा रही है . विशिष्ठ अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष जय थवाईत,वार्ड पार्षद महेन्द्र तिवारी ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया. श्रीमती गीता थवाईत, श्रीमती ऋचा थवाईत, श्रीमती नमिता थवाईत,श्रीमती कविता थवाईत, श्रीमती ममता थवाईत ने बारी बारी से सभी अतिथियों के अभिनंदन पत्र का वाचन किया तत्पश्चात समिति द्वारा अतिथियों को अभिनंदन पत्र ,श्री फल एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राहुल थवाईत के साथ शिवरीनारायण नगरपंचायत के पार्षद डा.धर्मेन्द्र राम , सत्येन्द्र केंवट एवं कनस्दा के सरपंच अजय केंवट भी उपस्थित थे उनका भी स्वागत किया गया. संतोष थवाईत एवं श्रीमती गायत्री थवाईत द्वारा अनंत थवाईत एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष थवाईत चाबू को श्रीफल एवं शाल भेंट किया गया. कार्यक्रम का संचालन अनंतं थवाईत ने किया तथा आभार प्रगट श्रीमती ममता थवाईत किया. कार्यक्रम मे थवाईत तंबोली समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे.