आल इंडिया ब्लड मोटिवेटर्स इटारसी द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रक्तवीर एवं समाजसेवी संस्था का सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित हुए महेश राठौर

गरीब वर्ग के सिकलिंग, थैलेसीमिया व जरूरतमंद मरीजों को समय में निरंतर रक्त उपलब्ध कराने, रक्तदान के प्रति लोगो को जागरूक करने, देहदान एवं नेत्रदान के लिए 2016 से निरंतर कार्यरत रक्तदाता क्रांति समूह, समूह के सस्थापक महेश कुमार राठौर एवं संस्था के रक्तवीर केशव कश्यप को 6 अप्रैल 2025 को मध्य प्रदेश के रक्त दान सेवा ग्रुप एवं आल इंडिया ब्लड मोटिवेटर्स इटारसी द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रक्तवीर एवं समाजसेवी संस्था का सम्मान कार्यक्रम में दर्शनसिंह चौधरी, सांसद नर्मदापुरम नरसिहपुर संसदीय क्षेत्र इटारसी एवं डॉ सीतासरन शर्मा पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक के कर कमलो से अंतराष्ट्रीय रक्तवीर सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय रक्तवीर एवं समाजसेवी संस्था का सम्मान कार्यक्रम में रक्तदाता क्रांति समूह के संस्थापक महेश कुमार राठौर के द्वारा रक्तदान में ग्रामीण युवाओं की भूमिका, रक्तदान के लाभ एवं भ्रांतियां विषय पर अपना प्रस्तुति दी। साथ ही साथ संस्था की गतिविधियों में अवगत कराया गया। संस्था के रक्तवीर केशव कश्यप ने कहा कि हम सभी युवाओं को रक्तदान कर अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करना चाहिए ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराई जा सके और उनकी जान बचाई जा सके। आगे कहा कि यह सम्मान सभी रक्तदाता क्रांति समूह के समस्त रक्तदानियों के लिए समर्पित है। अंतराष्ट्रीय रक्तवीर सम्मान 2025 के लिए रक्तदाता क्रांति समूह के संरक्षक मार्गदर्शक अशोक तिवारी, उमेन्दराम राठौर, चंद्रकुमार राठौर, रिंकू अग्रवाल, मनीष राठौर, सीमा राठौर, सुखनंदन महंत, अमर महंत, नरेंद्र साहू, लोमस बरेठ, बिक्की राठौर, शिव पटेल, दीपक यादव, जितेंद्र देवांगन, संतोष साहू, रामनाथ साहू, ज्योति श्रीवास, स्पेन्द्र मिरी, अजय स्वर्णकार, खुशवंत खांडे, अरविंद सारथी, भुनेश्वर पटेल सभी ने हर्ष व्यक्त किया