अवैध कोयला खदानों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 30 टन कोयला जब्त, 3 कोल माफिया पर FIR

शहडोल (मध्यप्रदेश)। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध कोयला खनन पर कड़ा प्रहार करते हुए बड़ा अभियान चलाया है। इस दौरान 10 से अधिक अवैध कोयला खदानों को सील कर दिया गया और करीब 30 टन कोयला जब्त किया गया। पुलिस ने इस मामले में 3 कोल माफियाओं के खिलाफ FIR भी दर्ज की है।
अमलाई थाना क्षेत्र के बटुरा इलाके में अवैध रूप से कोयले की खुदाई की जा रही थी, जिससे बड़े-बड़े गुफानुमा खड्डे बन गए थे। इन खड्डों की वजह से स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा था। इसी को देखते हुए पुलिस ने जेसीबी मशीनों की मदद से खदानों को मिट्टी भरकर पूरी तरह बंद करवा दिया।
कोल माफियाओं में मचा हड़कंप
अवैध खनन और कोयले के अवैध परिवहन के खिलाफ इस कार्रवाई से क्षेत्र में कोल माफियाओं में खलबली मच गई है। थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि अवैध रूप से संचालित खदानों को बंद करने के साथ-साथ आगे भी ऐसे माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
अब किसी हाल में नहीं दी जाएगी छूट
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कोयला उत्खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खनन से जुड़ी अन्य अवैध गतिविधियों की भी गहन जांच की जा रही है, और आगे भी इस तरह की कार्रवाइयाँ होती रहेंगी।