वीडियो: नैला से बिलासपुर यात्राः टीटी और रेलवे अफसरों पर जातिवादी, असंवेदनशील और अमानवीय व्यवहार का गंभीर आरोप

जांजगीर-चांपा। एक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता को जांजगीर नैला से बिलासपुर यात्रा करने के दौरान ट्रेन में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने यात्रा के दौरान ट्रेन में और बिलासपुर पहुंचने पर वहां स्टेशन के थाने में तीन घंटे तक मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक वीडियो भी सोशल मीडिया में पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।


कांग्रेस कार्यकर्ता और समाजसेवी मनोरमा पाटेकर शनिवार को ट्रेन नंबर 18237 पर जांजगीर नैला स्टेशन में सवार हुई। वह बिलासपुर यात्रा कर रही थी। ट्रेन में चढ़ने के बाद पता चला कि वो एक्सप्रेस ट्रेन है। उन्होंने बताया कि वे नियम का पालन करने को तैयार थी। उन्होंने टीटी से कहा कि गलती से एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हो गई है और फाइन देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उनका आरोप है कि उनकी बात को नजरअंदाज करते हुए टीटी ने उसके साथ बेहद अभद्र व्यवहार किया। इतना ही नहीं, उसे बिलासपुर स्टेशन पर थाने ले जाया गया, जहाँ 3 घंटे तक मानसिक रूप से टॉर्चर करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी कर कहा कि ये सिर्फ मेरा नहीं, हर उस महिला, हर उस इंसान का अपमान है जो ईमानदारी से समाज के लिए काम कर रहे हैं। टीटी और रेलवे अधिकारियों का ये जातिवादी, असंवेदनशील और अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने रेलवे मंत्रालय से सख्त कार्रवाई की माँग की है।