छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाबिलासपुररायपुर

छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर और मौसम की करवट: इन जिलों में एकबार फिर हो सकती है बारिश

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी ने आम जनजीवन को प्रभावित कर रखा है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के बीच लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है।

राजधानी में मौसम ने बदली चाल

रायपुर में रविवार शाम अचानक मौसम ने करवट ली और हल्की बारिश के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। बारिश के बाद हवा में नमी और ठंडक आई, जिससे तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई।

आज फिर बदल सकता है मौसम

सोमवार को भी मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ सहित कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर

प्रदेश में मौसम में यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और द्रोणिकाओं के प्रभाव के कारण हो रहा है। इसके चलते आगामी 24-48 घंटे में कई जिलों में मौसम तेजी से बदल सकता है।

तापमान में गिरावट की उम्मीद

बारिश और तेज हवाओं के बाद तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।