बारिश और आंधी का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार को तेज बारिश और तूफानी हवाओं ने भारी तबाही मचाई। पश्चिमी यूपी में हवाएं 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं, जबकि प्रदेशभर में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में 15 लोगों की जान चली गई।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गुरुवार से तूफानी मौसम और ज्यादा तीव्र हो सकता है, खासकर उन जिलों में जो ट्रफ लाइन की जद में हैं। कई इलाकों में 40 किलोमीटर प्रतिघंटा या उससे तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। लखनऊ में बुधवार देर रात से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। अरब सागर से उठी चक्रवाती हवाएं अब कमजोर पड़कर उत्तर दिशा की ओर बढ़ रही हैं, जिससे आने वाले दिनों में कई जिलों में बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
वहीं, राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर द्वितीय वार्ड के आज़ाद नगर इलाके में जलनिकासी की समस्या विकराल होती जा रही है। बुधवार को जब वार्ड पार्षद रामनरेश रावत क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे, तो नाराज़ स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया। गुस्साए लोगों ने पार्षद को सड़कों पर भरे गंदे पानी में चलने को मजबूर कर दिया। उन्हें सीवर और नालियों के बदबूदार पानी में उतरना पड़ा।
इस घटना के बाद पार्षद काफी नाराज़ दिखे। उन्होंने बताया कि नगर निगम को बार-बार कहने के बावजूद 500 मीटर लंबे नाले का निर्माण नहीं कराया जा रहा है, जिसकी वजह से पूरा मोहल्ला सीवर के पानी में डूबा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।