
सक्ती। जिला सक्ती में पुलिस विभाग की साख और अनुशासन बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाते हुए पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ने तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई विभागीय नियमों के उल्लंघन और आबकारी प्रकरण में कथित पैसों के लेन-देन से संबंधित लिखित शिकायतों के आधार पर की गई है।
निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में शामिल हैं:
1. सहायक उप निरीक्षक (ASI) हीरा राम सावरा
2. प्रधान आरक्षक (Head Constable) पुष्पेन्द्र कंवर
3. आरक्षक (Constable) दीपक साहू
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन पुलिसकर्मियों पर आबकारी से जुड़े मामले में अनुचित आर्थिक व्यवहार से संबंधित गंभीर आरोप सामने आए हैं। प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही पाई जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सख्त रुख अपनाते हुए निलंबन के आदेश जारी किए हैं। साथ ही, पूरे मामले की प्रारंभिक जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।
एसपी अंकिता शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ “शून्य सहिष्णुता” (Zero Tolerance) की नीति के तहत की गई है। विभागीय अनुशासन बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाइयां जारी रहेंगी।