क्राइमछत्तीसगढ़सक्ती

ब्रेकिंग: अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, तीन खनन माफियाओं पर FIR दर्ज

सक्ती। ग्राम करही स्थित महानदी घाट में लंबे समय से चल रहे अवैध रेत उत्खनन के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। खनिज विभाग ने तीन खनन माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खनिज विभाग ने पहले ही अवैध रूप से रेत निकालने में प्रयुक्त तीन चैन माउंटेन मशीनों को सील किया था। बावजूद इसके, गनपत बघेल, राजेंद्र तेंदुलकर और रंजीत साहू नामक आरोपियों ने सील तोड़कर दोबारा अवैध खनन शुरू कर दिया।

इस गंभीर उल्लंघन पर खनिज विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बिर्रा थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों चैन माउंटेन मशीनों को ज़ब्त कर अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस अवैध खनन से नदी के पर्यावरणीय संतुलन पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है, साथ ही सरकारी राजस्व की भी भारी हानि हो रही है।

प्रशासन की इस कार्रवाई को क्षेत्र में खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ा संदेश माना जा रहा है। वहीं, यह मामला अवैध रेत कारोबार के खिलाफ प्रशासन की सख्ती का भी संकेत देता है।