
मालखरौदा। अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए आबकारी विभाग मालखरौदा ने आज दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 46 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब जब्त की है। कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर तथा उप संचालक आबकारी बिलासपुर नोहर सिंह ठाकुर और जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला के मार्गदर्शन में आज ग्राम गोरखापाली निवासी इंद्रजीत धर्मा पिता हृदयलाल के घर पर छापा मारा गया। मुखबिर की सूचना पर जब टीम ने घर की तलाशी ली, तो एक कमरे में छुपाकर रखी गई 30 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब बरामद की गई। शराब को प्लास्टिक की पन्नियों और बोरियों में भरकर छिपाया गया था। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया।
इसी तरह, दूसरी कार्रवाई ग्राम मालखरौदा में भोजराम पंकज पिता समारू राम के घर की गई। यहां छिपाकर रखे चेंबर में प्लास्टिक की बोतलों में भरे कुल 16 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब जब्त की गई। इस मामले में भी आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस पूरे अभियान में मालखरौदा वृत्त प्रभारी कोमल प्रसाद सिदार, जैजैपुर वृत्त प्रभारी घनश्याम प्रधान, आबकारी आरक्षक संजीव भगत, स्टाफ सदस्य परसराम कहरा, कमलेश यादव, भारती, नगर सैनिक सोमनाथ राठौर और भीम साहू ने सक्रिय भूमिका निभाई।
अवैध शराब के खिलाफ इस तरह की लगातार कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।