छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाशिक्षा – रोज़गारसक्ती

छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप जिले में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार मेरी पहली प्राथमिकता: डीईओ डॉ. कुमुदिनी द्विवेदी

0 शासन स्तर पर शिक्षकों एवं विद्यालयों से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान।

सक्ती। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला सक्ती द्वारा दिनांक 16 जुलाई 2025 को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, सक्ती में एक आवश्यक संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर प्रसाद देवांगन, जिलाध्यक्ष पीललाल पटेल सहित सभी विकासखंडों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

बैठक में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में हुई विसंगतियाँ, रिक्त पदों पर समायोजन की उपेक्षा, स्थानांतरण जनित समस्याएँ तथा विद्यालयों में कनिष्ठ शिक्षकों को प्रभार दिए जाने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रांतीय मंत्री श्री देवांगन ने बताया कि संघ द्वारा कई बार इन विषयों को उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, परन्तु अब तक अपेक्षित समाधान नहीं मिल पाया है।

बैठक पश्चात छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कुमुदिनी द्विवेदी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी। शिक्षकों की समयमान वेतनमान, वेतनवृद्धि, पदोन्नति, उच्च परीक्षा में सम्मिलन की अनुमति, तथा विद्यार्थियों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि ‘मां के नाम एक पेड़’ तथा ‘पुस्तक स्कैनिंग’ जैसे नवाचारों में जिला सक्ती को जनसहयोग और शिक्षकों की सहभागिता से आगे लाया जाएगा। सभी शिक्षक अपने विद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रेरित करें कि वे अपनी मां के साथ वृक्षारोपण कर उसकी फोटो दिए गए लिंक पर अपलोड करें, ताकि उन्हें प्रमाण पत्र प्राप्त हो सके और वृक्षारोपण की सही गणना हो सके।

जिलाध्यक्ष पीललाल पटेल ने जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया कि जिले के कई विद्यालयों में कनिष्ठ शिक्षक प्रभार में हैं जबकि वरिष्ठ शिक्षक इससे वंचित हैं, जिससे पठन-पाठन की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। उन्होंने मांग की कि शासन के निर्देशानुसार वरिष्ठ शिक्षकों को ही प्रभार सौंपा जाए।

पूर्व में संचालित शैक्षिक योजनाओं जैसे खेलकूद, बाल मेला, विज्ञान प्रदर्शनी आदि का संकुल स्तर पर आयोजन अब नियमित नहीं हो पा रहा है। इस पर डॉ. द्विवेदी ने सहमति जताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में इन कार्यक्रमों को पुनः अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा ।

आज नवपदस्थ डीईओ सक्ती के स्वागत अभिनन्दन एवं सौजन्य भेंट अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला सक्ती के भुवनेश्वर प्रसाद देवांगन (प्रांतीय मंत्री, रायपुर),उमाशंकर तिवारी (प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य, रायपुर),पीललाल पटेल (जिला अध्यक्ष, सक्ती), बिरबल प्रसाद सोनवानी (जिला सचिव), सीताराम साहू (संभागीय सह सचिव, बिलासपुर), राजू कुमार बंजारे (अध्यक्ष, विकासखंड शाखा मालखरौदा), ओमप्रकाश बघेल (सह सचिव, मालखरौदा), भुवनलाल पटेल (विकासखंड अध्यक्ष, सक्ती), हीरानंद साहू (जिला उपाध्यक्ष), रेवाशंकर देवांगन एवं नरेश कुमार चंद्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply