छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपादेश- विदेशफिल्मी दुनियारायपुर

AI तकनीक से निर्मित देशभक्ति पर आधारित फ़िल्म “ऑपरेशन सिंदूर” 21 जुलाई को होगी YouTube पर रिलीज़, आतंक के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्यवाही पर केंद्रित

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर आज एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक क्षण का साक्षी बना, जब पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन सिंह ने AI तकनीक से निर्मित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म “ऑपरेशन सिंदूर” का औपचारिक शुभारंभ किया। यह फ़िल्म भारत की सुरक्षा और बलिदान की कहानी को संवेदनशीलता और तकनीक के समन्वय से प्रस्तुत करती है।

“ऑपरेशन सिंदूर”, बियोंड एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जिसका निर्माण युवा निर्माता अंशु सिंह (अभिषेक सिंह ठाकुर) ने किया है। इस डॉक्यूमेंट्री का विषय कश्मीर के पहलगाम में 23 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले और भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित है। फिल्म में आतंकवाद की भयावहता के साथ-साथ भारतीय सुरक्षा बलों के साहस और शौर्य को रेखांकित किया गया है।

डॉ. रमन सिंह ने फिल्म के विमोचन अवसर पर कहा:

“यह फ़िल्म न केवल देशभक्ति की भावना को जागृत करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि तकनीक का सही उपयोग समाज को जागरूक और प्रेरित करने में कैसे सहायक हो सकता है। बियोंड एंटरटेनमेंट और अंशु सिंह की यह पहल वास्तव में प्रशंसा के योग्य है।”

फ़िल्म को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक के ज़रिए तैयार किया गया है, जिससे दृश्य और भावों की अभिव्यक्ति अत्यंत प्रभावशाली बन पाई है। ऑपरेशन सिंदूर जैसे संवेदनशील और देशप्रेम से भरपूर विषय को डिजिटल तकनीक से इस रूप में प्रस्तुत करना भारतीय सिनेमा और सामाजिक जागरूकता के लिए एक नया मील का पत्थर माना जा रहा है।

फिल्म की प्रमुख विशेषताएँ इस प्रकार हैं:

 विषय: आतंकवाद और भारत की जवाबी कार्यवाही
 निर्माता: अंशु सिंह (अभिषेक सिंह ठाकुर)
 प्रस्तुति: बियोंड एंटरटेनमेंट
 तकनीक: पूर्णतः आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित
 रिलीज़ डेट: 21 जुलाई 2025
 माध्यम: यूट्यूब चैनल — Beyond Entertainment Official

बियोंड एंटरटेनमेंट की यह पेशकश दर्शकों को एक भावनात्मक और जागरूक करने वाला अनुभव देगी, जो न केवल भारत की सैन्य क्षमता बल्कि उस मानवीय पीड़ा को भी उजागर करती है, जिससे हमारा देश निरंतर जूझता रहा है।

डॉ. रमन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति और समर्थन ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ा दिया। इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि, और कला व तकनीक के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ उपस्थित रहे।