छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीति

नीलम कुमार सोनी को दो महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी, केंद्र की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने का मिला दायित्व

जांजगीर-चांपा। जिले के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और भाजपा से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ता नीलम सोनार को छत्तीसगढ़ राज्य में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के संगठन में प्रदेश संगठन महामंत्री और साथ ही नमो नमो मोर्चा छत्तीसगढ़ राज्य का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए उन्हें बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

दोनों संगठनों ने विश्वास जताया है कि नीलम सोनार अपनी नियुक्ति के बाद न केवल हिंदू धर्म की मजबूती के लिए कार्य करेंगे, बल्कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचाने के अभियान में भी अहम भूमिका निभाएंगे।

संगठन के एक सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाना, आम जनता को उनके अधिकारों और सरकारी लाभों की जानकारी देना, और जनजागरूकता लाना प्रमुख उद्देश्य है। नीलम सोनार को इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए संगठन का प्रतिनिधि बनाकर मैदान में उतारा गया है।

उनकी नियुक्ति की जानकारी भारत सरकार के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ राज्यपाल कार्यालय, मुख्यमंत्री कार्यालय, साथ ही राज्य के सभी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और संभागीय मुख्यालयों को भी भेजी जाएगी। इससे स्पष्ट है कि यह पद मात्र औपचारिक नहीं बल्कि जिम्मेदारी से परिपूर्ण है, जिसके अंतर्गत उन्हें भारत और छत्तीसगढ़ सरकार के समर्थन में नीतिगत और सामाजिक कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाना होगा।

नीलम सोनार ने अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करेंगे और धर्म, समाज तथा राष्ट्रहित में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे – आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्वनिधि योजना, डिजिटल इंडिया मिशन आदि को गांव-गांव तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी।

इस अवसर पर भाजपा एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि नीलम सोनार की नियुक्ति से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। यह निर्णय हिंदू समाज की एकता, सामाजिक समरसता और केंद्र की योजनाओं के विस्तार में मील का पत्थर साबित होगा।