VIDEO: उत्तरकाशी में बादल फटने से मचा हड़कंप, धराली गांव में बाढ़ से तबाही

उत्तरकाशी (उत्तराखंड)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने की भयावह घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सूखा पड़ा नाला कुछ ही पलों में तेज रफ्तार बाढ़ में बदल जाता है और पानी आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लेता है।
महिलाओं की चीखों ने दहलाया दिल
वीडियो में महिलाओं की चीख-पुकार और भागने की अपीलें दिल दहला देने वाली हैं। लोग एक-दूसरे को बचने की सलाह देते सुनाई दे रहे हैं। ये दृश्य यह बताने के लिए काफी हैं कि तबाही कितनी अचानक और गंभीर थी।
राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमें
उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार, हर्षिल क्षेत्र के खीरगाड़ में जलस्तर बढ़ने के कारण धराली में काफी नुकसान की सूचना मिली है। एसडीआरएफ, सेना और अन्य राहत टीमें मौके पर रवाना कर दी गई हैं और बचाव कार्य जारी है।
उत्तराखंड में आफत की बारिश, अगले 24 घंटे भारी
बीते 48 घंटों से राज्य में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गंगा, यमुना और अन्य सभी नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों को बंद रखा गया है।
कई इलाकों में सड़कें बंद, भूस्खलन से मलबा फैला
हरिद्वार में भीमगोडा रोड पर भूस्खलन के कारण भारी मलबा आ गया है, जिससे हर की पौड़ी मार्ग अवरुद्ध हो गया है। राज्य में अब तक 163 सड़कें बंद हो चुकी हैं। ऋषिकेश-यमुनोत्री और नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग सहित कई प्रमुख मार्ग बाधित हैं।
गंगा-यमुना उफान पर, खतरे का निशान पार
हरिद्वार में गंगा नदी चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अनुसार, जलस्तर 293 मीटर की चेतावनी सीमा से 10 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच चुका है। प्रशासन ने तटवर्ती इलाकों में बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है और लोगों से किनारे से दूर रहने की अपील की है।