
रायपुर। शहर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक कार स्ट्रीट डॉग को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और रेलिंग का हिस्सा अंदर घुस गया। गनीमत रही कि चालक की जान बच गई।
पुलिस के अनुसार, दुर्ग निवासी हरिवर सिंह सुबह करीब 3 बजे कार से दुर्ग लौट रहे थे। तेलीबांधा-Avantivihar मार्ग पर अचानक कई स्ट्रीट डॉग सड़क पर आ गए। उन्हें बचाने के लिए हरिवर ने तेज़ी से स्टीयरिंग मोड़ा, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया और रेलिंग कार के अंदर धंस गई। हादसे में चालक को हल्की चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद उनकी हालत सामान्य बताई गई है। तड़के सड़क पर ट्रैफिक न होने से बड़ा हादसा टल गया।