
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को धर्मांतरण को लेकर सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुर बेड़ा इलाके में जमकर हंगामा हुआ। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक मकान को घेर लिया, जहां उस समय प्रार्थना सभा चल रही थी और करीब 30–35 लोग मौजूद थे।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों को पैसों का लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया। फिलहाल थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है।
थाना परिसर में पिटाई
हिरासत में लिए गए दो युवकों को थाना परिसर में ही भीड़ ने घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई। बाद में पुलिस ने किसी तरह आरोपितों को भीड़ से छुड़ाकर गाड़ी में बैठाया। हिंदू संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
क्या है आरोप
रविवार सुबह मोहल्लेवासियों ने हिंदू संगठनों को सूचना दी थी कि इलाके के एक मकान में धर्मांतरण गतिविधियां चल रही हैं। आरोप है कि वहां हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही थीं और पैसों के लालच की बातें हो रही थीं। सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद पुलिस को बुलाकर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।