
रायपुर। राजधानी रायपुर में लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला पंडरी कापा फाटक के पास का है, जहां दिनदहाड़े करीब 15 लाख रुपये की उठाइगिरी को अज्ञात बाइक सवार दो लुटेरों ने अंजाम देकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और मोवा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह वारदात बोरवेल कारोबारी चिराग जैन के साथ हुई। वह अपने ऑफिस जा रहे थे, तभी कापा फाटक के पास दो बाइक सवार युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोका। मौका पाकर बदमाशों ने नगदी के साथ सोने-चांदी की अंगूठी और चैन लूट ली और मौके से भाग निकले।
पीड़ित चिराग जैन ने बताया कि जिस बाइक पर लुटेरे सवार थे, उसकी नंबर प्लेट पर नंबर की जगह अंग्रेजी में “BOSS” लिखा हुआ था। घटना के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।