
राजधानी रायपुर से खाना खाने के लिए धमतरी आए तीन युवकों की मथुराडीह मोड़ के पास बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात में 8 से 10 युवक शामिल थे, जिनमें कुछ नाबालिग भी हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामूली बात ने ली तीन जानें
अर्जुनी पुलिस के मुताबिक, 11 अगस्त की रात रायपुर से पांच युवक कार से धमतरी पहुंचे थे। उन्होंने नगरी-सिहावा रोड स्थित अन्नपूर्णा ढाबा में खाना खाया। रात करीब 11 बजे, जब वे रायपुर लौट रहे थे, तब मथुराडीह और कोर्रा गांव के कुछ युवकों से किसी मामूली बात पर विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ा कि स्थानीय युवकों ने जेब से चाकू निकालकर रायपुर के तीन युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक किसी तरह खेतों में भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
तुरंत घेराबंदी, हथियार बरामद
घटना की जानकारी राहगीरों और ग्रामीणों के जरिए अर्जुनी पुलिस तक पहुंची। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों को वहीं से गिरफ्तार कर लिया। बाद में छिपे हुए अन्य आरोपियों को भी दबोच लिया गया। पुलिस ने चाकू समेत अन्य हथियार बरामद कर लिए हैं।
धमतरी पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और घटना में शामिल हर व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।