देश- विदेश

भीषण सड़क हादसा: खाटूश्याम से लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत, 7 बच्चे शामिल

राजस्थान के दौसा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें खाटूश्यामजी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में 7 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं। हादसा बापी कस्बे के पास हुआ, जब श्रद्धालुओं की कार एक खड़े ट्रेलर ट्रक से टकरा गई।

दौसा के उप पुलिस अधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि “शुरुआत में 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन अस्पताल में भर्ती एक अन्य व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या 11 हो गई है।”

कैसे हुआ हादसा

अधिकारियों के अनुसार, श्रद्धालु खाटूश्यामजी मंदिर से पूजा-अर्चना कर अपने घर लौट रहे थे। बापी के पास उनकी यात्री पिकअप अचानक खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और अधिकांश यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों का इलाज जारी

पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने बताया कि हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से 7-8 को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा, “3 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, जबकि 9 लोगों को बेहतर उपचार के लिए अन्य अस्पतालों में भेजा गया है।”

तीन दिन में दूसरा बड़ा हादसा

यह हादसा दौसा में तीन दिन के भीतर हुआ दूसरा बड़ा सड़क हादसा है। इससे पहले, एक कार-ट्रेलर टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई थी, जब ट्रेलर अचानक दो हिस्सों में टूटकर कार से टकरा गया था। उस समय पीड़ित जयपुर से प्रतियोगी परीक्षा देकर लौट रहे थे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में चालक की लापरवाही और खड़े ट्रक पर चेतावनी संकेत न होने की आशंका जताई जा रही है।