बड़ी खबर: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अंधेरे में डूबा जिले का सबसे पुराना और अग्रणी शिक्षण संस्थान TCL COLLEGE

जांजगीर-चांपा। एक ओर जहां पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में डूबा हुआ है, शहर से लेकर गांव तक विद्यालय, महाविद्यालय और सरकारी संस्थान रोशनी और सजावट से जगमगा रहे हैं, वहीं जिले का सबसे पुराना और अग्रणी शिक्षण संस्थान शासकीय ठाकुर छेदीलाल महाविद्यालय इस बार पूरी तरह उपेक्षा का शिकार नजर आ रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महाविद्यालय परिसर में न तो सजावट की गई है और न ही रोशनी का कोई उचित इंतजाम है। स्थानीय लोगों और छात्रों का कहना है कि यह स्थिति स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के महत्व को कम करती है। उनका आरोप है कि महाविद्यालय प्रशासन शासन और प्रशासन के निर्देशों की अनदेखी कर मनमानी रवैया अपनाए हुए है।
स्वतंत्रता दिवस पर हर सरकारी संस्थान में रोशनी, सजावट और साफ-सफाई को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं, लेकिन यहां की लापरवाही सवाल खड़े कर रही है। फिलहाल, इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन छात्रों व नागरिकों ने मांग की है कि इस तरह की अनदेखी पर संज्ञान लिया जाए और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो।