Uncategorizedछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाफिल्मी दुनिया

2 मिलियन व्यूज़ पार! “कनिहा म बेनी झुलाये कैसे” गाना छत्तीसगढ़ में मचा रहा धूम

छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत में इन दिनों फिल्म “मर जाहूँ तोर मया म” के गाने का जलवा छाया हुआ है। बी.टी.एस. फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का पहला गाना “कनिहा म बेनी झूलाऐ कैसे” रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है।

गाना ए. व्ही. एम. गाना यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया और महज चंद दिनों में ही इसने 2 मिलियन से अधिक व्यूज़ का रिकॉर्ड बना लिया है। रिलीज के 24 घंटे के भीतर ही इसे 50 हजार से ज्यादा दर्शकों ने देखा और लगातार लोग इसे सुनकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

फिल्म के निर्माता-निर्देशक अखिलेश कोमल हैं। गाने में छॉलीवुड सुपरस्टार लक्षित झांझी और खूबसूरत अदाकारा आरवी सिन्हा की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

इस गाने को अपनी आवाज दी है सुनील सोनी और कंचन जोशी ने, जबकि गीतकार दिलीप कौशिक और संगीतकार घनश्याम गंधर्व की जोड़ी ने इसे एक शानदार छत्तीसगढ़ी म्यूजिकल अनुभव बनाया है। डांस मूव्स को और आकर्षक बनाने का काम कोरियोग्राफर बाबा बघेल ने किया है।

दर्शकों का कहना है कि यह गाना छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री का अब तक का सबसे खूबसूरत रोमांटिक गानों में से एक है। सोशल मीडिया पर गाने पर लगातार रील्स बनाए जा रहे हैं और इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।