Uncategorized

जीएसटी सुधार की दिशा में मोदी सरकार ने लिया ऐतिहासिक निर्णय: नारायण चंदेल

जांजगीर चांपा। भारतीय जनता पार्टी ने अगले जनरेशन जीएसटी सुधारों की दिशा में केंन्द्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण चंदेल ने भाजपा कार्यालय जांजगीर मे पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी की विभिन्न स्लैब दरों में कटौती करके केन्द्र सरकार ने आम भारतीय नागरिको के जीवनयापन को हर स्तर पर आसान बना दिया है। निश्चित रूप से इस निर्णय से भारत की अर्थ-व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार आएगा।

उन्होंने कहा कि स्वाधीनता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से जिन व्यापक आर्थिक सुधारों का संकल्प व्यक्त किया था, जीएसटी काउंसिल का ताजा निर्णय उन संकल्पों की पूर्ति कि दिशा में उठाया गया क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जीएसटी दरों में कटौती और सुधार के प्रस्ताव से आम लोग, किसान, , मध्यम वर्ग, महिलाएँ और युवा लाभान्वित होंगे। इन सुधारों से नागरिकों का जीवन बेहतर और सरल होगा। केंद्र सरकार द्वारा लिया गया जीएसटी नेक्स्ट जनरेशन से जुड़ा निर्णय स्वर्णिम फैसला है। इस फैसले से समाज के हर वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा। अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब होंगे – 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत। इसका अर्थ है कि 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत वाले स्लैब को समाप्त कर दिया गया है और इनमें शामिल अधिकांश वस्तुएँ अब दो स्वीकृत टैक्स स्लैब में समाहित होंगी। वहीं, विलासिता और हानिकारिक वस्तुओं के लिए 40 प्रतिशत का एक अलग स्लैब मंजूर किया गया है। श्री चंदेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी समाज के समग्र विकास और आर्थिक ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं और यह निर्णय राष्ट्र के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े ने कहा कि यह निर्णय व्यापार-व्यवसाय और जीवनयापन को आसान बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री श्री मोदी के महत्वपूर्ण कदम को दर्शाता है, जिससे नागरिकों का जीवन सरल होगा और उद्योग-व्यापार को नई ऊर्जा मिलेगी। यह प्रावधान प्रधानमंत्री जी की आम आदमी के जीवन को आसान बनाने और देश की अर्थव्यवस्था को गति देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है आयकर में 12 लाख तक की छूट के बाद अब जीएसटी में भारी कमी कर दी गई है। इससे रोज़मर्रा की ज़रूरत की वस्तुएं, खेती-किसानी के उपकरण, खाने-पीने की चीज़ें, दवाइयां, शिक्षा सामग्री, मनोरंजन की वस्तुएं, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेस भी सस्ते हो गए हैं। कई आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स दर अब शून्य कर दी गई है।उक्त पत्रकार वार्ता मे पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू जिला महामंत्री नंदनी रजवाड़े जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल भाजपा नेता विवेका गोपाल सतीश शर्मा सुशील सिंह अमित मितल उपस्थित थे।