चांपा में प्रांतीय बॉलीवाल एवं खो-खो प्रतियोगिता का भव्य समापन

विजेता टीमें 13 से 16 सितंबर तक क्षेत्रीय प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चांपा में आयोजित प्रांतीय बॉलीवाल एवं खो-खो प्रतियोगिता का भव्य समापन गुरुवार को गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ। प्रदेशभर से पहुँची टीमों ने अपने दमखम और खेल कौशल से दर्शकों का दिल जीता। मैदान तालियों की गड़गड़ाहट और खिलाड़ियों के उत्साहजनक नारों से गूंजता रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया ने की, जबकि सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर के अध्यक्ष रामभरोसा सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंच संचालन ललिता तिवारी ने किया।
प्रतियोगिता परिणाम
बॉलीवाल (भैया वर्ग) – अंडर-14 चांपा, अंडर-17 दुर्ग, अंडर-19 चांपा। बॉलीवाल (बहिन वर्ग) – अंडर-14 राजिम, अंडर-17 दुर्ग, अंडर-19 दुर्गा विभाग।खो-खो (भैया वर्ग) – अंडर-14 राजिम, अंडर-17 रायपुर, अंडर-19 राजिम। खो-खो (बहिन वर्ग) – अंडर-14 दुर्ग, अंडर-17 कोरबा, अंडर-19 दुर्ग।
इन विजेता टीमों की जानकारी जामुनाथ ने दी। प्रांत खेल प्रमुख दिवाकर स्वर्णकार ने प्रतियोगिता प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और बताया कि विजयी खिलाड़ी आगामी 13 से 16 सितंबर तक क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आयोजन की गरिमा
प्राचार्य अश्विनी कश्यप ने कहा कि विद्यालय प्रांगण में खिलाड़ियों के उमंग भरे जयघोष और दर्शकों की उत्साही भागीदारी ने समापन समारोह को अविस्मरणीय बना दिया। पूरे आयोजन ने यह संदेश दिया कि शिक्षा और खेल का संतुलित समन्वय ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार है।