खरसियाछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

अवैध गांजा तस्करी का भंडाफोड़, लाखों रुपए का गांजा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना शिवरीनारायण पुलिस ने लाखों रुपए के अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 22 किलो 850 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख 74 हजार रुपए है, बरामद किया गया। साथ ही गांजा परिवहन में प्रयुक्त एक कार को भी जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में 14 सितंबर को मुखबिर सूचना पर कार्रवाई की गई। SDOP चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में की गई रेड कार्यवाही के दौरान दोनों आरोपियों को कार क्रमांक CG 10 FA 1143 के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में बबलू कुमार साहु (25 वर्ष) और अर्जुन चंद्राकर (24 वर्ष), दोनों निवासी लवन, जिला बलौदाबाजार-भाठापारा शामिल हैं। दोनों के विरुद्ध 20 (बी) 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply