क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। थाना मुलमुला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

मामला ग्राम नरियरा भाठापारा का है, जहाँ 23 वर्षीय धन्नु यादव ने 11 सितंबर 2025 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद मर्ग पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी लक्ष्मण निर्मलकर और रवि निर्मलकर ने मृतक से पूर्व के विवाद को लेकर दबाव बनाया था। दोनों आरोपियों ने राजीनामा के लिए मृतक से 50 हजार रुपये की मांग की थी और पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसा देने तथा नगर पालिका की नौकरी से निकलवाने की धमकी दी थी।

इस उत्पीड़न से परेशान होकर धन्नु यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी के पूर्व उसने एक वीडियो बनाकर नगर पंचायत ग्रुप में भेजा और एक ऑडियो संदेश भी रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने दोनों आरोपियों से प्रताड़ित होकर यह कदम उठाने की बात कही।

मामले में अपराध क्रमांक 292/25 धारा 108, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान गवाहों और परिस्थिजन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की संलिप्तता प्रमाणित हुई। इसके बाद पुलिस ने लक्ष्मण निर्मलकर (उम्र 32 वर्ष) और रवि निर्मलकर (उम्र 37 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम नरियरा भाठापारा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।