हटरी बाजार चांपा में माँ दुर्गा उत्सव की भव्य तैयारी, 34वें वर्ष का आयोजन विशेष

चांपा। आस्था और भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्रि इस बार हटरी बाजार चांपा में बेहद खास होने वाला है। जय माँ दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित यह भव्य आयोजन अपने 34वें वर्ष में मनाया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी भक्तों की भारी भीड़ माँ के दर्शन के लिए उमड़ेगी।
आयोजन समिति ने जानकारी दी कि नवरात्र महोत्सव का आयोजन 22 सितंबर 2025 से 1 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। इस दौरान प्रतिदिन संध्या आरती, भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 21 सितंबर की रात 12 बजे विशाल महाआरती का विशेष आयोजन होगा, जिसमें हजारों भक्तों के शामिल होने की संभावना है।
माँ दुर्गा की प्रतिमा और पंडाल का स्वरूप इस बार विशेष रूप से आकर्षक होगा। वहीं, भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए समिति ने सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। आयोजन समिति का कहना है कि प्रतिदिन भक्तों के लिए भव्य प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई है।
आयोजन से जुड़े पदाधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अपने परिवार व मित्रों सहित माँ दुर्गा के इस पावन उत्सव में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त करें।