छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा:  कमलेश जांगड़े, क्षेत्रीय खो खो एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

चांपा। तिल भंडेश्वर बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में विद्या भारती की योजनानुसार सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के संयोजकत्व में 13 सितंबर से 16 सितंबर तक क्षेत्रीय वालीबाल एवं खो खो प्रतियोगिता का समापन हुआ ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश जांगड़े माननीय सांसद ,जांजगीर लोकसभा क्षेत्र,अध्यक्षता लोमस राम साहू आर एस एस प्रचारक ,विशिष्ट अतिथि भास्कर राव वाडनेरकर क्षेत्रीय खेल संयोजक मध्य क्षेत्र थे। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद देवांगन प्रतियोगिता के वर्ग संयोजक एवं व्यवस्थापक डॉक्टर शांति कुमार सोनी, विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी कुमार कश्यप मंचासीन थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
अतिथि परिचय विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी कुमार कश्यप द्वारा दिया गया। क्षेत्रीय खेल प्रतिवेदन भास्कर राव वडनेरकर द्वारा प्रस्तुत किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमलेश जांगड़े ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है ।यह शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत सहायक होता है। सरस्वती शिशु मंदिर केवल शिक्षा का केंद्र नहीं है बल्कि यह अनुशासन और संस्कारों की भी पाठशाला है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष लोमस राम साहू ने कहा कि खिलाड़ी न केवल जीते बल्कि अपने माता-पिता समाज एवं राज्य का नाम रोशन करें।खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए चाहे वह हारे या जीते, केवल खेल जितना चाहिए।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव कार्तिकेश्वर स्वर्णकार सलीम मेमन इंजी.रवि पांडे संतोष सोनी रामकुमार वर्मा श्रीमती मीरा पतकी कृष्ण कुमार देवांगन संतोष सोनी डॉक्टर बृजमोहन जागृति निखिल अग्रवाल नवनीत सोनी दीपक सोनी अनुपम दुबे रामानुज कश्यप अशोक शर्मा संजय यादव मल्लिका राठौर धनेश्वरी जागृति कमल लाल देवांगन गोपीचंद बरेठ रजनी देवांगन प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार पांडेय प्रधानाचार्य रवि शंकर गबेल रजनी देवांगन चूड़ामणि राठौर राजेंद्र सिंह ठाकुर सहित आचार्य भगिनी निर्णायक बंधु छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ललिता तिवारी एवं आभार प्रदर्शन रामकुमार वर्मा द्वारा किया गया। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख पुरुषोत्तम देवांगन द्वारा दिया गया।

Leave a Reply