देश- विदेशलाइफस्टाइल

ब्युटी पार्लर एसोसिएशन द्वारा आयोजित हेयर और इयर लॉकिंग सेमीनार आयोजित

फाइनल राऊंड में निशा चौरसिया विजेता बनीं और उन्हें मिस ग्वालियर 2025-26 के खिताब से सन्मानीत किया गया


ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन का हेयर और इयर लॉकिंग का सफल सेमिनार निशा चौरसिया विनर हुआ ग्वालियर मेंडायरेक्टर नीरज जैन ने बताया की ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन का स्किन इयर लॉकिंग और हेयर केमिकल का सेमिनार सम्पूर्ण हुआ सेमिनार मे डायरेक्टर नीरज जैन द्वारा हेयर नैनोप्लास्तिया और अध्यक्ष निर्मला त्रिपाठी द्वारा इयर लॉकिंग का सेमिनार दिया गया इवेंट मे ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन द्वारा पिछले 6 महीने से जो इवेंट चल रहा था उसके फाइनल राउंड मे निशा चौरसिया जी विनर रही जिन्हे मिस ग्वालियर 2025-26 के ख़िताब से नवाजा गया इवेंट मे महा मंत्री डायरेक्टर नीरज जैन अध्यक्ष निर्मला त्रिपाठी महा मंत्री शालिनी राजावत जी एंकर राकेश शंखवार जी सहिता 100 से ज्यादा ब्यूटी शिअन उपस्थित रहे सभी को क्लास दी गईं और सर्टिफिकेट भी दिया गया।

Leave a Reply