छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला इकाई जांजगीर-चांपा द्वारा नवपदस्थ डीईओ का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन

0 शिक्षक ही समाज की सुदृढ़ नींव हैं-श्री अशोक सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला इकाई जांजगीर-चांपा द्वारा नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा जी का कलेक्टर परिसर में सौजन्य भेंट के साथ आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

स्वागत कार्यक्रम संघ के जिला अध्यक्ष श्री धन्य कुमार पांडेय के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सौजन्य भेंट के दौरान जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा, श्री हरिराम जायसवाल द्वारा संघ के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का औपचारिक परिचय प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सिन्हा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “शिक्षक ही समाज की सुदृढ़ नींव हैं।” जिले की शिक्षा गुणवत्ता में व्यापक सुधार के लिए सभी शिक्षक संगठनों के सहयोग से हम मिलकर कार्य करेंगे। हमारा उद्देश्य है कि जिला जांजगीर-चांपा शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त करे। उन्होंने छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के समर्पित प्रतिनिधियों का स्वागत, अभिनंदन एवं सौजन्य भेंट के लिए आभार व्यक्त किया।

आज नवपदस्थ डीईओ के स्वागत-अभिनंदन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व प्रांतीय महामंत्री एवं जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा, हरिराम जायसवाल,पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती जयंती दुबे, श्रीमती निशा पटेल,प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर देवांगन,संभागीय सचिव प्रमोद हंसराज,जिला अध्यक्ष धन्यकुमार पांडेय, प्रांतीय मीडिया प्रभारी डॉ रविन्द्र द्विवेदी ,राजेंद्र जायसवाल जिला समन्वयक विद्यार्थी विज्ञान मंथन, सुकदेव सिदार, लक्ष्मीनारायण तिवारी, जय तिवारी, प्रदीप श्रीवास, कुमार सिंह राज, सुभाष जांगड़े सहित छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

उक्ताशय की जानकारी प्रांतीय मीडिया प्रभारी डॉ रविन्द्र द्विवेदी ने दी हैं।

Leave a Reply