प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब का दो दिवसीय दौरे कल से, प्रभारी मंत्री बनने के बाद सक्ती जिले में प्रथम आगमन पर जगह जगह होगी स्वागत

सक्ती। कौशल विकास व तकनीकि शिक्षा व कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब को सक्ती जिले का प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद वे कल से जिले के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं ,प्रभारी मंत्री बनने के बाद जिले के पहले दौरे को लेकर समर्थकों में काफी उत्साह है और जगह जगह स्वागत की तैयारियां की जा रही है , इस दौरान जिले के कई जगहों पर फल , लड्डू व हसौद के प्रसिद्ध पेड़े से तौलकर प्रभारी मंत्री का स्वागत की तैयारियां की जा रही है ,प्रभारी मंत्री इस दौरान जिले के लोगों से मिलकर संवाद के साथ ही लोगों की समस्याओं का समाधान भी करेंगे साथ ही देर शाम जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और रात्रि विश्राम सक्ती रेस्ट हाउस में करेंगे 15 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट में विभागीय बैठक बैठक लेंगे , युवा मंत्री को जिले के प्रभारी बनाए जाने पर जिले के विकास को भी गति मिलेगी , इसलिए पहले दौरे को भव्य बंनाने के लिए समर्थकों द्वारा तैयारियां की जा रही है।