क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

हाईप्रोफाइल जुए का पर्दाफाश, 6 पटवारी सहित 8 जुआरी रंगेहाथ पकड़े गए, राजस्व विभाग की छवि धूमिल

जांजगीर के रमन नगर में पुलिस ने एक बंद कमरे में जुआ खेलते 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष कुमार सार्वे सहित 6 पटवारी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से ₹40,200 नकद, 52 ताश की पत्तियां, 6 मोबाइल, 2 कार और 2 स्कूटी समेत करीब 20 लाख रुपये का सामान जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार, यह जुआ रवि राठौर के घर में चल रहा था। पुलिस की टीम ने सूचना मिलने पर छापामार कार्रवाई कर सभी को रंगे हाथों पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में हेमचंद तिवारी, रवि राठौर, उमेश पटेल, गोविंद कांवर, राहुल प्रताप सिंह, देवेश अंबष्ट और हरीश सिंह (पटवारी का निजी ऑपरेटर) शामिल हैं।

इस कार्रवाई से राजस्व पटवारी संघ की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply