खनिज विभाग की टीम ने अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 1 जेसीबी और 12 ट्रैक्टर जब्त

जांजगीर चांपा। खनिज विभाग की टीम ने अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। बम्हनीडीह, खपरीडीह, केराकछार-पंतोरा तथा शिवरीनारायण क्षेत्र में खनिजो के अवैध उत्खनन,परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए वाहनो एवं स्थानो का औचक जॉच किया गया।
छानबीन के दौरान जिला जांजगीर चांपा के बम्हनीडीह एवं खपरीडीह क्षेत्र से खनिज रेत के अवैध परिवहन करते 06 ट्रेक्टर एवं ग्राम केराकछार-पंतोरा क्षेत्र से 06 ट्रेक्टर सहित कुल 12 प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसमें से जब्त 06 वाहनों को कलेक्टर परिसर जॉजगीर तथा 06 वाहनो को पंतोरा थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है। इसी प्रकार शिवरीनारायण क्षेत्र में पुलिस थाना शिवरीनारायण में खनिज अमला जांजगीर-चांपा द्वारा रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन कार्य में संलिप्त 04 वाहन जिसमें 01 जेसीबी तथा 03 ट्रेक्टर को खनिज नियम के तहत् जब्त कर थाना शिवरीनारायण के सुरक्षार्थ रखा गया है। मामले में खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23(ख) के अधीन दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी. जांजगीर-चांपा को परिवहन नियम के तहत् उपरोक्त वहानों के लाईसेंस निरस्त करने संबंधी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।