
सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम दलालपाली में शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान छोटूराम यादव (45 वर्ष) निवासी दलालपाली के रूप में हुई है। 23 अक्टूबर को उसका शव ग्राम जमगहन के मुक्तिधाम के पास संदिग्ध अवस्था में मिला था।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक के गांव के ही दो युवकों — धरमू अजगल्ले (34 वर्ष) और विनोद अजगल्ले (37 वर्ष) — ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। मृतक के पैसे देने से इनकार करने पर आरोपियों ने पहले हाथ-मुक्कों से मारपीट की और फिर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
शव परीक्षण, गवाहों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने साइबर टीम की मदद से दोनों आरोपियों को चिन्हित कर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया। एसपी प्रफुल ठाकुर और एएसपी हरीश यादव के निर्देशन में दोनों आरोपियों को 26 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।