Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जुए की खबर पुलिस मीडिया ग्रुप में साझा नहीं करने का मायने क्या, उठने लगा सवाल, हाईप्रोफाइल जुए की खबर दिनभर बनी रही सुर्खियां

जांजगीर-चांपा। शहर के रमन नगर क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 8 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में 6 पटवारी शामिल हैं, जिनमें राजस्व पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष कुमार सार्वे का नाम भी सामने आया है। इस कार्रवाई से पूरे राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं दोपहर से यह खबर सुर्खियां बटोरती रही। साथ ही पुलिस मीडिया ग्रुप में यह खबर साझा नहीं करने को लेकर सवाल उठने लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई रमन नगर में रवि राठौर के घर में की गई, जहां जुआ खेलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जब मौके पर दबिश दी, तो वहां जुए की फड़ चल रही थी। पुलिस ने मौके से कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें ज्योतिष कुमार सार्वे (कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, राजस्व पटवारी संघ), हेमचंद तिवारी, रवि राठौर, उमेश कुमार पटेल, गोविंद कांवर, राहुल प्रताप सिंह, देवेश अंबष्ट और पटवारी का निजी ऑपरेटर हरीश सिंह शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से नकद ₹40,200, 52 ताश की पत्तियां, 6 मोबाइल फोन, 2 कारें और 2 स्कूटी बरामद की हैं। जब्त किए गए समानों की कुल कीमत करीब ₹20 लाख आंकी गई है। यह पूरी कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, लेकिन इस घटना ने प्रशासनिक और राजस्व तंत्र की साख पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सबसे बड़ी चर्चा का विषय यह है कि इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद यह खबर पुलिस मीडिया ग्रुप में साझा नहीं की गई। आमतौर पर पुलिस किसी भी बड़ी कार्रवाई की जानकारी आधिकारिक रूप से साझा करती है, लेकिन इस बार ऐसा न होने से मामले को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले में प्रशासन आगे क्या कदम उठाता है और क्या इन पटवारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply