छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

आरसेटी में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

जांजगीर चांपा। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार केंद्र जांजगीर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुमारी सुनीता साहू विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी जांजगीर द्वारा उपस्थित लोगों को विधिक साक्षरता शिविर के महत्व, अपराधों के प्रकार, सिविल अपराध, पारिवारिक कानून , भारतीय संविधान के अंतर्गत मौलिक अधिकार, बच्चों को उनकी शिक्षा के प्रति बिना दबाव लेते हुए पढ़ाई करने, बच्चों की अनिवार्य शिक्षा, अपने जीवन में डिसिप्लिन मैं रहने व अपराधों से दूर रहने व एक अच्छा नागरिक बनने के संबंध में जानकारी दिया गया।

सुश्री प्रीति पालीवाल तृतीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जांजगीर द्वारा उपस्थित लोगों को किशोर न्याय अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, बच्चों से संबंधित अपराधों, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया में बढ़ते हुए अपराधों, चोरी लूट , एनडीपीएस अधिनियम एवं विधिक सेवा अधिनियम के गठन एवं उद्देश्य, निशुल्क विधिक सहायता की पात्रता, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, मोटर व्हीकल एक्ट, बच्चों की अनिवार्य शिक्षा, वर्तमान में नासा द्वारा चलाए जा रहे हैं आशा, डॉन व संवाद जैसे योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी दिया गया। जयराम गढ़ेवाल पैरा लीगल वालेंटियर द्वारा मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रशिक्षण संस्थान के मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव ने किया। इस अवसर पर पैरा लीगल वालेंटियर जयराम गढ़ेवाल, प्रशिक्षण संस्थान के मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव, योगेश यादव, किशन रजक,दाताराम कश्यप, बंशीलाल यादव, सेवन्तिका यादव, परमेश्वरी, तेरस बाई महंत, उत्तराबाई कश्यप, संतोषी बाई सिदार, उषा साहू, शीतला देवी, सावित्री बाई, देवकुमारी, सुशीला लहरे, धनबाई राजन, ललिता देवी, मंजू वर्मा, तुलसी कुमारी, सतरूपा कश्यप, वंदना देवी वैष्णव, सुक्रिता सिदार, राजेश्वरी जोशी, नीलूरानी सिदार, डायमंड गबेल, त्रिवेणी रात्रे, रमा साहू, उत्तराबाई साहू, पुष्पा सिदार, राजनंदिनी महिपाल, सुनिता सारथी, विमला बाई चौहान, कमला बाई सिदार, मनीषा सारथी, पूजा वारे, अनिता, गंगोत्री चंद्रा,हीरा चटर्जी, आशा मरावी आदि क़ृषि सखी और पशु सखी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply